देश की पहली वंदे भारत स्लीपर पहुंची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, खरमास बाद पीएम दिखाएंगे हरी झंडी, कोलकाता से गुवाहाटी के बीच चलेगी ट्रेन

देश की पहली वंदे भारत स्लीपर पहुंची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, खरमास बाद पीएम दिखाएंगे हरी झंडी, कोलकाता से गुवाहाटी के बीच चलेगी ट्रेन
Image Slider
Image Slider
Image Slider

देश की पहली वंदे भारत स्लीपर कोलकाता से गुवाहाटी चलेगी। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने की 17 या 18 तारीख को हरी झंडी दिखा सकते हैं। यह ट्रेन कुल 16 कोच की होगी। इसमें 11 थर्ड एसी, 4 सेकंड एसी और 1 फर्स्ट एसी कोच शामिल हैं। ट्रेन में कुल 823 यात्री सफर कर सकेंगे।

ट्रेन में कुल 823 यात्री करेंगे सफर

वंदे भारत स्लीपर एक सेमी हाई-स्पीड ट्रेन है, जिसकी डिजाइन स्पीड 180 किमी प्रति घंटा है। यात्रियों के लिए इसमें आरामदायक और मुलायम बर्थ, कोचों के बीच ऑटोमैटिक दरवाजे और वेस्टीब्यूल, बेहतर सस्पेंशन और कम शोर की सुविधा दी गई है, जिससे सफर ज्यादा आरामदायक होगा। सुरक्षा के लिए ट्रेन में कवच सुरक्षा प्रणाली और इमरजेंसी टॉक-बैक सिस्टम मौजूद है। साफ-सफाई के लिए डिसइन्फेक्टेंट तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। लोको पायलट के लिए आधुनिक कंट्रोल और सेफ्टी सिस्टम वाला एडवांस ड्राइवर केबिन दिया गया है। ट्रेन का बाहरी लुक आकर्षक और एरोडायनामिक है और इसमें ऑटोमैटिक बाहरी दरवाजे भी हैं।

ट्रेन में यात्रियों को मिलेगा बंगाली और असमी भोजन

खास बात यह है कि गुवाहाटी से चलने वाली ट्रेन में असमी भोजन, जबकि कोलकाता से चलने वाली ट्रेन में बंगाली भोजन यात्रियों को मिलेगा।

क्या होगा किराया?

(गुवाहाटी–कोलकाता):

थर्ड एसी: ₹2300

सेकंड एसी: ₹3000

फर्स्ट एसी: ₹3600

अगले 6 महीनों में चलेंगी 8 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के मुताबिक, अगले 6 महीनों में 8 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें और साल के अंत तक कुल 12 ट्रेनें शुरू की जाएंगी। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 1970 में जैसे राजधानी ओवरनाइट एक्सप्रेस आई थी, उसी तरह लंबे समय बाद वंदे भारत स्लीपर के रूप में यह बड़ा परिवर्तन हुआ है। जिसमें यात्रियों के लिए बहुत अच्छा इम्प्रूवमेंट किया गया है